◾आठ दिन से गांवों में विद्युत आपूर्ति भंग होने से ग्रामीण परेशान
◾ ग्रामीणों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर जताई नाराजगी
◾जल्द व्यवस्था दुरुस्त न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती गांवों में बिजली की आंख मिचौली लगातार जारी है। विद्युत आपूर्ति चरमराने से विभिन्न गांवों के दो सौ से ज्यादा परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल नौनिहालों को परीक्षा की तैयारी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने विभागीय अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है‌। चेतावनी दी है की जल्द गांवों की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे बोहरागांव, पोखरी, नौणा, डीना, छाती आदि गांवों के लगभग दो सौ से ज्यादा परिवारों पर विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही भारी पड़ रही है। पिछले दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप होने के बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जताई तो कर्मचारियों ने आपूर्ति बाहल की पर दूसरे ही दिन एक बार फिर आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों का आरोप है की बीते आठ दिनों से आपूर्ति ठप पड़ी हुई है बावजूद कोई सुधलेवा नहीं है। विद्युत आपूर्ति भंग पड़े होने से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे नौनिहालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा विद्यार्थियों तक को भुगतना पड़ रहा है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी शोपीस बन चुके हैं। स्थानीय प्रताप सिंह गौणी, अनिल सिंह, चंदन सिंह, रमेश खनायत, कुलदीप खनायत, नरेंद्र सिंह, पान सिंह, भुपाल सिंह गौणी, आनंद सिंह, देव सिंह आदि ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि उपेक्षा हुई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।