◾ डेढ़ माह से कार्रवाई न होने से लोगों में नाराजगी
◾शिकायकर्ता ने लगाया अधिकारियों पर ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप
◾ जल्द कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण में जाने का आरोप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में ध्वजारोहण न किए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। शिकायत के बावजूद जिलास्तरीय अधिकारियों के ढुलमुल रवैया अपनाए जाने से शिकायतकर्ता ने अपर शिक्षा निदेशक को पत्र भेज मामले में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों तथा ध्वजारोहण न करने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। चेताया है कि जल्द कार्रवाई न हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर जीआइसी ताड़ीखेत तथा प्राथमिक विद्यालय प्रथम तथा द्वितीय में राष्ट्रीय पर्व के रुप में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण नहीं हो सका। स्थानीय ललित प्रसाद ने नाराजगी जता मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही कुमाऊं आयुक्त से की। आनन फानन में हरकत में आए शिक्षा विभाग ने बीईओ बेतालघाट भूपेंद्र कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित कर जांच बैठा दी। शिकायकर्ता ने आरोप लगाया है की डेढ़ माह से भी अधिक का समय बीतने के बावजूद अब तक ध्वजारोहण न करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं हो सकी है। विभागीय अधिकारियों के ढुलमुल रवयै से गांवों के वासिदों में गहरा रोष व्याप्त है। मामले में कार्रवाई न होने से नाराज शिकायतकर्ता ने अब अपर शिक्षा निदेशक समेत कई अधिकारियों को पत्र भेज कार्रवाई की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की विभागीय अधिकारी भी मामले को दबाने में जुटे हुए हैं। डेढ़ महीने का समय बीतने के बावजूद गंभीर मामले में कार्रवाई नहीं की जा रही है। अपर शिक्षा निदेशक से मामले का संज्ञान ले न्यायोचित कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि समय रहते मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो फिर न्यायालय की शरण लेने को मजबूर होना पड़ेगा।