◾ ग्राम प्रधान ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप हाटमिक्स प्लांट हटाने की उठाई मांग
◾ बगैर ग्राम पंचायत की सहमति से प्लांट लगाने का भी लगाया आरोप
◾मनमानी पर दी ग्रामीणों को साथ लेकर धरने की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के चौपड़ा गांव में हाटमिक्स प्लांट संचालित होने पर ग्राम प्रधान ने नाराजगी जताई है। प्लांट से निकलने वाले धूएं से समीप स्थित विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालो के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने की आंशका जता हाटमिक्स प्लांट हटाए जाने की मांग उठाई है। उपजिलाधिकारी कोश्या कुटोली को ज्ञापन सौंप मनमानी पर गांव के वासिदों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
हाइवे से सटे चोपड़ा क्षेत्र में हाटमिक्स प्लांट संचालित किए जाने पर ग्राम प्रधान अजय कुमार ने कडी़ नाराजगी जताई है। एसडीएम कोश्या कुटोली पारितोष वर्मा को ज्ञापन सौंप बताया है की जिस जगह पर हाटमिक्स प्लांट संचालित किया जा रहा है उसके समीप ही जूनियर हाईस्कूल स्थित है। प्लांट संचालित होने से विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहालो के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ने की आंशका है समीप ही की आवासीय भवन भी है। आरोप लगाया है की बगैर ग्राम पंचायत की सहमति से हाटमिक्स प्लांट संचालित किया जा रहा है। संचालक ने ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की जरूरत भी महसूस नहीं की है । मनमाने ढंग से हाटमिक्स प्लांट संचालित कर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। प्लांट में पहुंच रहे ओवरलोड वाहनों से दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है। मनमानी से ग्रामीणों में भी गहरा रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान ने मामले पर कार्रवाई कर तत्काल हाटमिक्स प्लांट हटाए जाने की मांग उठाई है चेतावनी दी है की यदि जनहित से खिलवाड़ किया गया तो फिर गांवों के वासिदों को साथ लेकर हाटमिक्स प्लांट के समीप ही अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा।