◾बेतरतीब ढंग से वाहनों को खड़ा किए जाने से बढ़ रहा दुर्घटना का खतरा
◾राहगीर व स्कूली नौनिहाल भी हो रहे परेशान

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना के समीप कोसी नदी पर बना नवनिर्मित सेतु अवैध पार्किंग का अड्डा बन गया है। बेतरतीब ढंग से वाहन खड़े कर दिए जाने से दुर्घटना का खतरा बढ़ते ही जा रहा है। राहगीरों व स्कूली बच्चों को भी आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है‌।
खैरना के समीप ही कोसी नदी पर ब्रितानी दौर के सेतु के विकल्प के तौर पर दस करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से नया पुल अस्तित्व में आ चुका है। नए सेतु के लोकार्पण को अभी कुछ समय ही बीता है की पुल के आसपास अव्यवस्था हावी हो गई है। आए दिन पुल पर वाहन चालक बेतरतीब ढंग से वाहन खडे़ कर दे रहे हैं जिससे कई बार जाम की स्थिति पैदा होने के साथ ही हादसे का खतरा भी बढ़ते ही जा रहा है। पैदल आवाजाही करने वालों के साथ ही स्कूली बच्चों को भी आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने नवनिर्मित सेतू के आसपास बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है ताकी आवाजाही करने वाले लोगों को राहत मिल सके।