◾ विद्युत आपूर्ति ठप होने से व्यवस्थाएं प्रभावित
◾ कर्मचारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद नहीं हुई सुनवाई
◾चालीस से ज्यादा परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

समीपवर्ती पोखरी गांव में विद्युतापूर्ति ठप होने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोगों ने तत्काल आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग उठाई है।
ताड़ीखेत ब्लॉक के पोखरी गांव में पिछले कई दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खिलौने बन चुके हैं। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे नौनिहाल भी परेशान है। आपूर्ति ठप होने से कई महत्वपूर्ण कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं। आरोप है की कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय प्रताप सिंह गौणी ने जल्द आपूर्ति सुचारू किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि जल्द विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।