◾ हाईवे पर आफत बनकर बरसने लगे मेघ
◾ जर्जर पहाड़ियों से जगह जगह गिरे पत्थर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश अब अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर आफत बनकर बरसने लगी है। जगह जगह जर्जर हो चुकी पहाड़ियों से पत्थर गीरने से जोखिम बढ़ गया है। आवाजाही कर रहे कई वाहन चपेट में आने से बाल बाल बचे। जहां तहां पत्थर बिखरे रहे हालांकि खतरे की बीच आवाजाही सुचारु रही।
बारिश के साथ ही हाईवे पर भी खतरा बढ़ गया है। लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से कमजोर हो चुकी पहाड़ियां दरकने लगी है। हाईवे पर रामगाढ़, दोपांखी, पाडली, भोर्या बैंड, लोहाली आदि क्षेत्रों में पहाड़ी से गिरे पत्थर हाईवे के बीचोबीच तक पहुंच गए। आवाजाही कर रहे कई वाहन पत्थरों की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। संयोगवश बडा़ हादसा टल गया। कुछ देर जाम भी लगा रहा। पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद खतरे के बीच आवाजाही एक बार फिर सुचारू हो गई। जगह जगह जलभराव से भी लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नालियां व कलमठ बंद होने से बारिश का पानी लोगों के घरों व दुकानों तक में जा घुसा।