◾ स्वयं सहायता समूह की बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा
◾न्याय पंचायत गरमपानी में हुई महत्वपूर्ण बैठक
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
गरमपानी स्थित सभागार में हुई महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। एनआरएलएम व रिफ संस्था के सदस्यों ने आर्थिकी सुधारने को तमाम योजनाओं की जानकारी दी। लेखाकार के चयन पर भी चर्चा हुई।
सोमवार को गरमपानी न्याय पंचायत के तहत स्वरस्वती स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में आजीविका बढ़ाने, शेयर धनराशि, मनरेगा, मसाला ग्रोथ सेंटर बढ़ाने, मॉडल सीएलएफ बनाने पर जोर दिया गया। एनआरएलएम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर कमलेश जलाल ने कहा कि एनआरएल संस्था महिलाओं की आर्थिकी बढ़ाने को गंभीरता से कार्य कर रही है। योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान ब्लॉक समन्वयक ओपी पांडे, रिफ संस्था के बलविंदर सिंह, विजय, मुन्नी देवी, रीना राठौर, पूजा परिहार, गंगा देवी, पुष्पा देवी, मंजू बिष्ट आदि मौजूद रहे।