◾ महिला समूहों को ऋण उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पास
◾ बहुउदेशीय साधन सहकारी समिति गरमपानी में हुई बोर्ड बैठक

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति में हुई बोर्ड बैठक में तमाम महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हुई। अध्यक्ष पूरन सिंह जलाल ने बकायदारों से ऋण वसूली पर जोर दिया। महिला समूहों को ऋण उपलब्ध कराए जाने को प्रस्ताव पास किया गया।
सोमवार को बहुउदेशीय साधन सहकारी समिति गरमपानी में अध्यक्ष पूरन सिंह जलाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। समिति सचिव दीपक बर्गली ने समिति के कार्यों की जानकारी के साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोगों के बारे में बताया। कहा कि समिति गंभीरता से कार्य कर रही है। समिति अध्यक्ष पूरन सिंह जलाल ने समिति के बकायेदारों से वसूली पर तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही समिति में कंप्यूटराइजेशन के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए अति शीघ्र पूरा करने को कहा। मध्यकालीन दीनदयाल तथा महिला समूहो को ऋण उपलब्ध कराने को प्रस्ताव पास किया गया। इस दौरान गोपाल सिंह, उमेश सिंह, नंदी देवी, राजेंद्र सिंह, उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।