◾ जिलाधिकारी के निर्देश पर कोसी घाटी में नुकसान का सर्वे शुरु
◾ ओलावृष्टि से किसानों को हुआ है व्यापक नुकसान
◾नुकसान का सर्वे कर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
कभी आपदा, कभी सूखा तो कभी ओलावृष्टि की मार झेल रहे किसानों के जख्मों पर प्रशासन ने मरहम लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम कोश्या कुटोली ने क्षेत्र में हुए नुकसान के निर्देश दिए हैं। बकायदा टीम ने गांवों में सर्वे भी शुरू कर दिया है।उपजिलाधिकारी के अनुसार सर्वे रिपोर्ट जिला अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी।
बेतालघाट तथा रामगढ़ ब्लॉक के काश्तकार लगातार नुकसान उठा रहे हैं। पहले कोरोनाकाल में किसानों को भारी नुकसान हुआ फिर आपदा ने खेतों को तहस-नहस कर डाला सब कुछ ठीक होने की उम्मीद में किसानों ने खेतों को रुख किया। हाड़तोड़ मेहनत कर खेत तैयार किए। बारिश ना होने से फसल सूखे की चपेट में आ गई। अब मौसम ने पलटी मारी तो ओलावृष्टि ने किसानों की मेहनत पर एक बार फिर पानी फेर दिया है। ओलावृष्टि से किसानों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है। फल व सब्जी उत्पादक बेल्ट में किसानों को भारी क्षति हुई है। अब प्रशासन ने क्षति के मुआवजे को सर्वे की कवायद शुरू कर दी है। उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा के अनुसार जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देश पर सर्वे के निर्देश दिए गए हैं। सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाएगी। नुकसान के अनुरूप मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।