◾ खड़ी चढ़ाई तैयार किए जाने से बुजुर्गों, बच्चों व महिलाओं के गिरने का जताया अंदेशा
◾ जल्द सुधार ना करने पर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की दी चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

करोड़ों रुपये की लागत से तैयार की जा रही तिवाड़ीगांव – घंघरेठी पैदल पुल पर अत्यधिक चढ़ाई हो जाने पर ग्राम प्रधान ने गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया कि गलत ढंग से पुल का रैंप तैयार किया गया है। जिसमें चलने वाले बुजुर्ग, बच्चों, व महिलाओं के गिरने का खतरा है। दो टूक चेतावनी दी कि यदि जल्द रैंप को ठीक नहीं किया गया तो फिर उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
तिवाड़ीगांव व घंघरेठी गांव को जोड़ने को कोसी नदी पर लगभग 12 रुपये करोड़ से अधिक की लागत से तैयार की जा रही 160 मीटर स्पान की पैदल पुल के निर्माण कार्य पर ग्राम प्रधान कुंदन नेगी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। पुल के रैंप में अधिक चढ़ाई होने पर गहरी नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि मनमाने ढंग से कार्य किया जा रहा है जो एकदम गलत है। करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद पुल का निर्माण कार्य गलत ढंग से किया गया है। बहुत अधिक चढ़ाई होने से भविष्य में बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों के गिरने का भी खतरा है। चेतावनी दी कि यदि जल्द रैंप ठीक नहीं किया गया तो फिर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।