◾गहराई व खतरे वाले स्थानों पर लगा रहे डूबकी
◾ कई लोग मारे जा चुके हैं बेमौत
◾ खतरा उठा पुलिस के नियमो को भी कर रहे दरकिनार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे के समीप बहने वाली कोसी नदी पर पर्यटक जिंदगी को खतरे में डाल डूबकी लगा रहे हैं। ये हालात तब है जब पुलिस खतरे वाले स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगा लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है। बावजूद लोग मनमानी पर आमादा है।
कोसी नदी पर खतरे वाले स्थानों पर डूबकी लगा पर्यटक जान जोखिम में डालने को आमादा है। तमाम स्थानों पर पहले ही दो दर्जन से ज्यादा लोग नहाने के दौरान डूबकर अपनी जान गंवा चुके हैं। नदी में खतरे व भंवर का सही अंदाजा न होने से पर्यटक डूबते चले जाते हैं और अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठते हैं। डूबने की घटनाओं पर अंकुश लगाने को चौकी पुलिस खैरना ने जगह जगह चेतावनी बोर्ड लगा दिए हैं। आए दिन लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है बावजूद कुछ लोग नियमों की धज्जियां उडा़ नदी क्षेत्र में गहराई वाले स्थानों पर नहाने उतरे जा रहे है। सेल्फी के फेर में छोटे छोटे बच्चों तक को नदी क्षेत्र तक ले जाया जा रहा है जिससे बड़ीं घटना की आंशका बढ़ते ही जा रही है। स्थानीय चंदन सिंह, मनोज नैनवाल, राकेश जलाल, विरेंद्र सिंह, गजेंद्र नेगी, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, दीवान सिंह, संजय सिंह, नरेंद्र बिष्ट आदि ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।