◾मंदिर परिसर से हाईवे तक लगी रही श्रद्धालुओं की कतार
◾ बाबा के जयकारों से गूंजायमान हुआ कैंची धाम
◾ यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रही पुलिस

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बाबा के दर पर हजारो भक्तों ने किया हनुमान चालीसा का पाठ
◾मंदिर परिसर से हाईवे तक लगी रही श्रद्धालुओं की कतार
◾ बाबा के जयकारों से गूंजायमान हुआ कैंची धाम
◾ यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटी रही पुलिस
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर आस्था के केंद्र कैची धाम में हजारों भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर सुख, समृद्धि व शांति को प्रार्थना की। हजारों की तादाद में पहुंचे बाबा भक्तों के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान हो उठा। मंदिर परिसर से हाईवे तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही।
हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम में शनिवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। मंदिर परिसर से हाइवे तक कतारबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने बाबा के दर पर मत्था टेका। हनुमान चालीसा का पाठ कर सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की। भजन कीर्तनो से माहौल भक्तिमय हो उठा। बाबा नीम करोली के जयकारों से कैंची धाम गुंजायमान हो उठा। देर शाम तक हजारों भक्तों ने बाबा के धाम में पहुंचकर पूजा अर्चना की। अस्थाई पार्किंग, हली – हरतपा मोटर मार्ग के साथ ही हाईवे पर पर भी सैकड़ों वाहन खड़े कर बामुश्किल व्यवस्था बनाई गई। चौकी पुलिस खैरना के प्रभारी दिलीप कुमार, गिरीश चन्द्र टम्टा, राजेंद्र सती, प्रयाग जोशी, जगदीश धामी आदि पुलिसकर्मी व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुटे रहे।