◾जगह – जगह भूधंसाव व भूस्खलन से बडा़ खतरा
◾ पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को भेजा ज्ञापन
◾ सड़क की मरम्मत किए जाने की उठाई पुरजोर मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
काकड़ीघाट -द्वारसो मोटर मार्ग से तमाम गांवों को जोड़ने वाले सुनियाकोट – मटीला मोटर मार्ग के जगह जगह भूधंसाव की जद में आने तथा की जगह भूस्खलन होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेज मोटर मार्ग दुरुस्त करवाए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि उपेक्षा की गई तो ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।
पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेजकर बताया है की सुनियाकोट – मटीला मोटर मार्ग पर जगह जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है। बरसाती नाले से मोटर मार्ग पर मलबा गिरने से खतरा बना हुआ है। कई बार जाम भी लगा जा रहा है। जगह जगह भूधंसाव होने से सड़क के अस्तित्व पर भी संकट गहराता जा रहा है। गांवो के किसान उपज लेकर इसी मार्ग से आवाजाही कर हाईवे तक पहुंचते हैं पर मोटर मार्ग के बदहाल होने से किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। ज्ञापन में ग्राम प्रधान गडस्यारी गंगा देवी, प्रधान बेड़गांव जीवन सिंह, प्रधान मटीला कामाक्षी देवी, बीडीसी भगवती भंडारी, रमेश सिंह भंडारी, भूपाल सिंह, दीवान सिंह, रोहित, जीवन सिंह, नंदा बल्लभ, तारा देवी आदि के हस्ताक्षर हैं।