◾ काठमांडू में हुई थी तीन दिवसीय प्रतियोगिता
◾77 वर्षीय खिलाड़ी ने तीस खिलाड़ियों के बीच दिखाया दम
◾ राजनैतिक, गैरराजनीतिक, व्यापारिक व विभिन्न संगठनों से जुडे़ लोगों ने जताई खुशी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
काठमांडू नेपाल में आयोजित ओपन अंतराष्टीय एफस्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड इंकलीन बेंचप्रेस प्रतियोगिता में हल्द्वानी के मंगत राम गुप्ता ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। अपने वर्ग में 30 खिलाड़ियों के बीच मंगत राम गुता ने दमखम दिखाया। इससे पूर्व भी मंगत कई बार वेटलिफ्टिंग में यूपी चैंपियनशिप व राष्टीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुके है। बचपन से ही स्पोर्ट्स में लगाव के चलते उत्तराखंड कराटे ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ,उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग संघ और हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में वेटलिफ्टिंग कोच की सेवाए दे चुके है।
सीमित संसाधनों के बीच मुकाम हासिल करने पर लोगों ने खुशी जताई है। बचपन से ही पारिवारिक जिम्मेदारियां बखूबी संभालने के साथ ही मंगत ने खेल से कोई समझौता नहीं किया जिसका परिणाम यह है कि 77 वर्ष की आयु में भी खेल के प्रति जुड़ाव है। मंगत राम गुप्ता को सिल्वर मेडल मिलने पर पूर्व सांसद व अंतराष्टीय खिलाड़ी केसी सिंह बाबा, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक सुमित ह्रदेश, मेयर जोगेंद्र रोतेला, पूर्व विधायक नारायण पाल, पावर लिफ्टर राजीव चौधरी, पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच के संस्थापक अध्यक्ष बलवंत चुफाल, डा. अनिल कपूर डब्बू, व्यापार मंडल के बाबूलाल गुप्ता, हुकुम सिंह कुंवर, डा. धर्म यादव, सुभाष मोंगा, राजेन्द्र फर्सवान, राजीव अग्रवाल, ललित मोहन नेगी, प्रदीप सबरवाल, रमेश फर्सवान, जय सिंह, सुरेंद्र राणा, सुदेश कुमार आदि ने बधाई दी है।