◾लगातार मांग उठने के बाद हरकत में आया विभाग
◾ जांच टीम ने पहले चरण में जांच कर रिपोर्ट की तैयार
◾उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट, होगी कार्रवाई
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम ग्रामीण मोटर मार्गो पर भारी भरकम धनराशि से किए गए घटिया डामरीकरण व पेंचवर्क की जांच की मांग उठने के बाद अब तंत्र हरकत में आ गया है। तहसील व ब्लॉक प्रशासन तथा लोनिवि की संयुक्त टीम ने सड़क में किए गए कार्यों की जांच शुरु कर दी है। बीडीओ बेतालघाट के अनुसार जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। उच्चाधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल बेतालघाट ब्लॉक की तमाम ग्रामीण सड़कों पर लाखो – करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि से डामरीकरण किया गया। घटिया डामरीकरण के कुछ ही दिनों में दम तोड़ जाने के बाद सड़कों पर पेंचवर्क के नाम पर एक बार फिर बजट खर्च किया गया पर गुणवत्ता के अभाव में पेंचवर्क की परतें भी उधड़ती चली गई। जगह जगह हादसों का खतरा भी बढ़ गया। गुणवत्ताविहीन कार्यों से पंचायत प्रतिनिधियों का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा। पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजा तो गरमपानी दौरे पर पहुंचे केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को भाजपा मंडल पदाधिकारियों ने भी ज्ञापन सौंप मामले की निष्पक्ष जांच के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई। मामले ने तूल पकडा़ तो अब तंत्र भी जाग गया है। मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी के निर्देश पर गठित तहसील व ब्लॉक प्रशासन तथा लोनिवि के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सड़कों पर किए गए कार्यों की जांच शुरु कर दी है। तहसीलदार मनीषा बिष्ट व बीडीओ महेश चंद्र गंगवार के नेतृत्व में टीम ने पहले चरण में ऊंचाकोट – रिखोली, मल्ली पाली – सूखा तथा पांगकटारा मोटर मार्ग पर किए गए कार्यों की स्थलीय निरीक्षण किया। बीडीओ महेश चंद्र गंगवार के अनुसार रिपोर्ट तैयार कर सीडीओ को उपलब्ध कराई जाएगी। निर्देश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इस दौरान इंद्र सिंह चिलवाल, विजय कुमार, अर्जुन जलाल, पवन शर्मा, मान सिंह बोहरा आदि मौजूद रहे।