◾ जीआइसी भुजान में दो, रातीघाट में चार, धनियाकोट में तीन ने नहीं दी परीक्षा
◾ शांतिपूर्ण परीक्षा को समुचित शिक्षकों को सौंपी गई है जिम्मेदारी
◾ बोर्ड परीक्षा के पहले दिन हुई बारहवीं की हिंदी की परीक्षा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से शुरु हो गई। जीआइसी खैरना में पंजीकृत 109 परिक्षार्थी में से सभी विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। जीआइसी भुजान में पंजीकृत 112 में से 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। दो विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। शांतिपूर्ण परीक्षा को सभी व्यवस्थाएं चौक चौबंद की गई थी।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की गुरुवार को शुरुआत हो गई। पहले दिन बारहवीं कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा हुई। जीआइसी खैरना में पंजीकृत 109 विद्यार्थियों में से सभी विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे। शांतिपूर्ण परीक्षा को सभी तैयारियां की गई है। विद्यालय के 11 शिक्षको को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानाचार्य एमसी बजाज के अनुसार लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित जीआइसी भुजान में पंजीकृत 112 विद्यार्थियों में से दो विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।110 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। विद्यालय के 13 शिक्षको को शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। जीआइसी रातीघाट में पंजीकृत 90 में से चार विद्यार्थी अनुपस्थित रहे जबकि जीआइसी धनियाकोट में पंजीकृत 111 में 3 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। रातीघाट में 20 तथा धनियकोट में 17 शिक्षकों को शांतिपूर्ण परीक्षा को जिम्मेदारी सौंपी गई है।