◾ तस्करी पर शिकंजा कसने के दावे हवा हवाई
◾दिन ढलने के साथ ही तस्कर बडा़ रहे सक्रियता
◾ राजमार्ग पर राजस्व व रेगुलर चौकी होने के बावजूद तस्करों के हौसले बुलंद

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खनन तस्करों ने सक्रियता बढ़ा दी है। खुलेआम पत्थरों की तस्करी कर पुलिस प्रशासन को चुनौती दी जा रही है बावजूद जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। तस्करी पर अंकुश लगाने के दावे यहां बौने साबित हो रहे हैं।
अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित चमडिया तथा लोहाली व आसपास के क्षेत्रों में पत्थर तस्करी ने जोर पकड़ लिया है। पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंक धड़ल्ले से डंपरों में पत्थर लाद जहां-तहां भेजा जा रहा है। दिन ढलने के साथ ही पत्थर तस्कर सक्रियता बढ़ा दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन के नुमाइंदे तस्करी पर अंकुश के खूब ढोल पीटते हैं पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पत्थर तस्कर दावों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। छड़ा क्षेत्र में पटवारी चौकी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरना क्षेत्र में पुलिस चौकी होने के बावजूद धड़ल्ले से तस्करी होने से गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।