◾ कोसी घाटी में धूम धाम से मनाया गया फूलदेई त्यौहार
◾ बच्चों को आशीर्वाद के साथ दिए गए उपहार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
उत्तराखंडी संस्कृति व परंपरा से जुड़ा फूलदेई पर्व कोसी घाटी में धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने घर घर जाकर देहली पूजन किया। बच्चों को आशीर्वचन के साथ उपहार दिए गए।
बुधवार को चैत मास की संक्रांति यानी भारतीय कैलेंडर का पहला दिन फूल दे त्यौहार के साथ मनाया गया। घरों में विभिन्न पकवान बने। छोटे-छोटे बच्चों ने घरों में देहली पूजन किया। घर-घर जाकर बच्चों ने फूलदेई, छम्मा देई, दैंणी द्वार, भर भकार, यो देई में हो, खुशी अपार, जतुक देला, उतुक पाला, य देई कैं, बारम्बार नमस्कार, फूलदेई, छम्मा देई के साथ देहली पूजन किया। बुजुर्गों ने नौनिहालों को आशीर्वाद के साथ उपहार भेंट किए। घरों में विशेष पूजा अर्चना हुई। विभिन्न पकवान भी बने।
Nice activity, next time please send me every moments,
Ok