◾ विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने का भी किया गया आह्वान
◾ अमेल गांव में लगा एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य शिविर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के अमेल गांव में मध्य हिमालयी पशुधन विकास कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य कार्यक्रम हुआ। पशुपालकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। मौसम बदलाव में पशुओं का विशेष ध्यान रखने तथा बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों पशुपालकों ने हिस्सा लिया।
ब्लॉक मुख्यालय से सटे अमेल गांव में हिमोत्थान सोसायटी के सहयोग से मध्य हिमालयी पशुधन विकास कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. हरजीत सिंह ने किया। डा. हरजीत ने पशुपालकों को विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्नत पशुपालन के तरीके बताए। पशुओं का टीकाकरण के साथ ही दवा वितरित की गई। कई पशुपालकों के पशुओं का मौके पर बीमा भी किया गया। पशु चिकित्साधिकारी ने पशुओं में होने वाली खतरनाक बिमारियों से बचाव तथा मौसम बदलाव में होने वाली खतरनाक बीमारियों से बचाव के तौर तरीके बताएं। पशुओं का विशेष ध्यान रखने की अपील की। ब्लॉक मिशन मैनेजर कमलेश जलाल ने एनआरएलएम की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख गिरधर सिंह, प्रधान प्रतिनिधि शेखर फुलारा, आजीविका समन्वयक ओमप्रकाश पांडे, पीआरपी मंजू बिष्ट समेत विभिन्न महिला समूह से जुड़ी महिलाएं व पशुपालक मौजूद रहे।