◾जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज उठाई कार्रवाई की मांग
◾ उपेक्षा से गांव में विकास कार्य ठप होने पर जताई नाराजगी
◾ आपदा को दो वर्ष बीते पर अधिकारियों ने आज तक नहीं किया नुकसान का निरीक्षण

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत तल्लाकोट गांव की ग्राम प्रधान ने बेतालघाट ब्लॉक के अधिकारियों पर गांव की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाया है। जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है कि दो वर्ष पूर्व आई आपदा में हुए नुकसान की भरपाई तो छोड़ अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर निरीक्षण की जहमत तक नहीं उठाई है। आसपास के क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रमों की सूचना भी ना देने का आरोप लगाया है।

तल्लाकोट गांव की ग्राम प्रधान दीपा देवी ने ब्लॉक मुख्यालय के कर्मचारियों पर ग्राम पंचायत की उपेक्षा किए जाने के साथ ही तमाम गंभीर आरोप लगा जिलाधिकारी नैनीताल को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी को बताया है कि विभागीय अधिकारी लगातार उपेक्षा पर आमादा हैं। आसपास होने वाले कार्यक्रमों की सूचना तक उपलब्ध नहीं कराई जाती वही दो वर्ष पूर्व अक्टूबर माह में आई आपदा ने गांव के लोगों को नुकसान पहुंचाया। गांव के पैदल रास्ते, सड़क व कई योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई पर अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर निरीक्षण करने तक की जहमत नहीं उठाई। कई बार सूचना दिए जाने के बावजूद लगातार उपेक्षा की गई। अधिकारियों की लापरवाही से ग्राम पंचायत में विकास कार्य अवरुद्ध हो चुके हैं जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। उपेक्षा पर गहरी नाराजगी जताई है। बताया है की अधिकारियों की मनमानी से गांव के वासिदों में भी गहरा रोष व्याप्त है। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।