◾दो सप्ताह से भी अधिक समय से नहीं पहुंचा कूड़ा वाहन
◾ व्यापारियों ने लगाया क्षेत्र की उपेक्षा किए जाने का आरोप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी, खैरना तथा छडा़ बाजार क्षेत्र में दो सप्ताह से भी अधिक समय से कूड़ा वाहन ना पहुंचने से व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। बाजार क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप लगाया है। चेतावनी दी की जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
हाईवे पर स्थित गरमपानी, खैरना तथा छड़ा बाजार क्षेत्र में कूडा़ निस्तारण को जिला पंचायत ने कूड़ा वाहन के जरिए व्यवस्था बनाई है। बीते दो सप्ताह से भी अधिक समय से क्षेत्र में कूड़ा वाहन नहीं पहुंच रहा जिस कारण स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी बढ़ती ही जा रही है। व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि बाजार क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है ठीक पर्यटन सीजन शुरू होने के साथ ही कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था प्रभावित कर दी गई है जिससे व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित विभाग के रवैए पर गहरी नाराजगी जताई है। व्यापारी नेता दीवान सिंह, संजय सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, गंगा सिंह, कैलाश पिनारी आदि ने जल्द कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है कि यदि मनमानी की गई तो फिर व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।