◾फार्मासिस्ट न होने पर संबंधित विभाग करेगा कार्रवाई
◾ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नियमों के पालन को चलेगा चैकिंग अभियान
◾ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने शुरु की तैयारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

दवाईयों की दुकानों में फार्मसिस्ट के बैठने की निर्देश जारी होने के बाद अब संबंधित विभाग भी हरकत में आ गया है। नियमों के पालन को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट के अनुसार नियमों का पूर्ण रूप से पालन करवाया जाएगा। पालन ना होने पर आवश्यक कार्रवाई भी होगी।

दवाइयों की दुकानों में अब महज फार्मासिस्ट के लाइसेंस से काम नहीं चलेगा। लोगों को सही दवाइयां मिल सके इसके लिए मेडिकल स्टोर में अब फार्मासिस्ट के बैठने के आदेश जारी हो गए हैं। आदेश जारी होने के साथ ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग भी हरकत में आ गया है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में नियमों का सख्ती से पालन को विशेष चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। लोगों को गलत दवा न मिले इसके लिए दुकानों में तैनात फार्मासिस्ट की मौजूदगी की पुष्टि को समय समय पर निरीक्षण भी होगा। नियमों की अवहेलना पर सख्ती से कार्रवाई भी होगी। मेडिकल स्टोर में बगैर फार्मेसिस्ट के दवा नहीं दी जा सकेगी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नैनीताल मीनाक्षी बिष्ट के अनुसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा नियमों का सख्ती से पालन होगा अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी।