◾सप्ताह भर में दस से ज्यादा लोगो पर हो चुके हमलावर
◾ उपचार कराने सीएचसी गरमपानी पहुंच रहे लोग
◾व्यापारियों ने उठाई आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में एकाएक आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। सप्ताह भर में ही करीब दस से ज्यादा लोगों पर आवारा कुत्ते हमलावर हो चुके हैं। उपचार को लोग सीएचसी पहुंच रहे हैं। व्यापारियों ने आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।

खैरना मुख्य बाजार क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है आए दिन आवारा कुत्ते लोगों को काट रहे हैं। बाइक सवारों के पीछे दौड़ने से बड़ी दुर्घटना का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। सीएचसी के चिकित्सक डा. विजय कुमार छोकर के अनुसार सप्ताह भर में ही दस से ज्यादा लोग उपचार को अस्पताल पहुंच चुके हैं। समुचित उपचार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर झपट रहे हैं। स्कूल को आवाजाही करने वाले नौनिहालों पर भी खतरा मंडरा रहा है। लगातार आतंक बढ़ने से कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, बिशन सिंह जंतवाल, फिरोज अहमद, मनोज नैनवाल, भैरव नैनवाल, राकेश जलाल ने आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।