◾ सीडीओ के स्थलीय निरीक्षण में सामने आई कई खामियां
◾ दस दिन के भीतर कार्यों को दुरुस्त कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश
◾ बेतालघाट ब्लॉक के कटिमी गजार गांव का मामला

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के कटिमी गजार गांव में जल जीवन मिशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों का मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी ने निरीक्षण कर नाराजगी जताई। ग्राम प्रधान की शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण को पहुंचे सीडीओ को कार्यों में तमाम अनियमितताएं मिलीं। संबंधित विभाग के अधिकारियों को दस दिन के भीतर कार्यों को दुरुस्त कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। चेताया की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
जल जीवन मिशन के तहत बेतालघाट ब्लॉक के कटिमी गजार गांव में किए जा रहे कार्यों पर अनियमितता का आरोप लगा ग्राम प्रधान राधा देवी ने बीते दिनों सीडीओ से दूरभाष पर वार्ता कर स्थलीय जांच की मांग उठाई। आरोप लगाया की पाईप बिछाने के साथ ही अन्य कार्य में लापरवाही बरती जा रही है। मामले का संज्ञान ले सीडीओ संदीप तिवारी ने गांव में किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यों में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई। योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में पाइप की गहराई सही नहीं पाई गई। एमबी समय पर न किए जाने के साथ ही थर्ड पार्टी निरीक्षण रिपोर्ट भी दुरुस्त नहीं मिली। सीडीओ संदीप तिवारी ने कार्यों पर बरती जा रही लापरवाही पर विभागीय अधिकारियों को फटकार लगा दस दिन के भीतर कार्यों को दुरुस्त कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। चेतावनी दी की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्राम प्रधान राधा देवी ने विभागीय अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया। इस दौरान जल निगम रामनगर के अवर अभियंता देवेंद्र भारती, प्रेम गोस्वामी, नवीन जोशी, बहादुर नेगी, धीरज जोशी आदि मौजूद रहे।