◾ भाजपा पदाधिकारियों ने लगाया सरकारी धनराशि की बर्बादी का आरोप
◾ मामले की उच्चस्तरीय जांच की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

पंचायत प्रतिनिधियों के बाद अब भाजपा पदाधिकारियों ने भी ग्रामीण सड़कों पर गुणवत्ताविहीन डामरीकरण व पेचवर्क पर नाराजगी जताई है। घटिया कार्य की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठा केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा है।
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों को जोड़ने वाली तमाम सड़कों पर किए गए डामरीकरण व पेंचवर्क उखड़ने का मामला तूल पकड़ गया है। पंचायत प्रतिनिधियों के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजने के बाद अब भाजपा पदाधिकारियों ने भी मामले को लेकर मोर्चा खोल दिया है। केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप बताया है की लाखों रुपये की सरकारी धनराशि से कई ग्रामीण सड़कों पर डामरीकरण किया गया पर गुणवत्ता के अभाव में डामरीकरण उखड़ गया। एक बार फिर पेंचवर्क का कार्य किया पर अब पेंचवर्क भी दम तोड़ गया है। जगह जगह गड्डे होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। खुलेआम सरकारी धनराशि की बर्बादी का आरोप भी लगाया। मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। ज्ञापन में भाजपा मंडल अध्यक्ष गरमपानी सोबन सिंह, बेतालघाट अध्यक्ष नंदी खुल्बे, महामंत्री भगवत सिंह बिष्ट, राकेश कपिल, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं।