◾ द हंस फाउंडेशन के तत्वाधान में जीआइसी सिमलखा में लगा बहुउद्देशीय शिविर
◾ आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों जरूरतमंद
◾ ग्रामीणों ने जताया हंस फाउंडेशन का आभार
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
हंस फाउंडेशन एवं हंस कल्चरल सेंटर उत्तराखंड के तत्वाधान में जीआइसी सिमलखा में बहुउद्देशीय शिविर लगा। शिविर में जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, लाठियां, बैसाखी, कंबल, आंखों के चश्मे व कान की मशीन वितरित की गई। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की।
रविवार को बेतालघाट ब्लॉक के सिमलखा गांव में स्थित जीआइसी में लगे बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेन्द्र बिष्ट, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा, सुनीता यादव, केसी सुयाल तथा प्रधानाचार्य सुनीत यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सुप्रसिद्ध उदघोषक हेमंत बिष्ट ने विद्यालय कुलगीत गायन किया। अतिथियों ने दूरस्थ क्षेत्र में शिविर लगाए जाने पर हंस फाउंडेशन का आभार जताया। कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से गांवों के लोग लाभान्वित होते हैं। शिविर के दौरान 5 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, 15 जरूरतमंदों को बैसाखी, 50 लाठियां, 150 कंबल तथा 100 से अधिक लोगों को नजर के चश्मे तथा इतने ही लोगों को कानों की मशीन वितरित की गई। ग्रामीणों ने शिविर की सराहना की तथा हंस फाउंडेशन का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य इंदर सिंह बोहरा ने किया। इस दौरान राम सिंह, मीनाक्षी कीर्ति, नैनीताल लेक सिटी अध्यक्ष रानी साह, पालिका सभासद प्रेमा अधिकारी, लक्ष्मी देवी, अमित आर्या, दीपिका बिनवाल, संगीता पंत, ज्ञानेश्वर पांडे, नवीन धूसिया, दिग्विजय सिंह चौहान, कविता भंडारी, सावित्री देवी, लक्ष्मी भंडारी आदि मौजूद रहे।