◾ खैरना के समीप कोसी नदी पर बनकर तैयार हुआ है पुल
◾ लगभग दस करोड़ रुपये से अधिक का बजट हुआ है खर्च
◾ आवाजाही होगी सुगम, जाम से भी मिलेगा निजात
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना के समीप कोसी नदी पर लगभग दस करोड़ रुपये की अधिक की लागत से बने बहुप्रतीक्षित सेतु का लोकार्पण केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा की महत्वपूर्ण सेतू से आवाजाही करने वाले यात्रियों के साथ ही पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा।
शुक्रवार को खैरना के समीप कोसी नदी पर दस करोड़ रुपये से भी अधिक की लागत से बने सत्तर मीटर स्पान लंबाई के पुल का लोकार्पण केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री ने पूजा अर्चना के साथ किया। दो वर्ष से अधिक समय में बनकर तैयार हुए पुल से आवाजाही सुगम होगी वहीं आए दिन लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिल सकेगी। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा की पुल निर्माण होने से पर्यटन व्यवसाय को भी गति मिलेगी। कहा की पुल सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। विधायक नैनीताल सरिता आर्या व विधायक रानीखेत डा. प्रमोद नैनवाल ने भी पुल को आमजन के लिए महत्वपूर्ण बताया‌। इस दौरान एडीएम शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम परितोष वर्मा,एनएच के अधिक्षण अभियंता अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता विजय कुमार, सहायक अभियंता जीके पांडे, अपर सहायक अभियंता विनोद कुमार,बीडीओ अनिल गंगवार, चौकी प्रभारी दिलिप कुमार, दीपिका आदि मौजूद रहे।

गांव के अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति तक पहुंचाए योजानाओं का लाभ : अजय भट्ट

खैरना चौराहे के समीप आपुण बाजार परिसर में हुए कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कहा की सरकार की योजनाओं से समाज का प्रत्येक तबका लाभान्वित हो रहा है । देश व प्रदेश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं का लाभ गांव के अंतिम छोर पर खडे़ व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। गांवों से पहुंचे लोगों ने केंद्रीय मंत्री को तमाम समस्याओं के समाधान को ज्ञापन सौंपे। केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सरस्वती शिशु मंदिर के नौनिहालों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कार्तिक हरबोला, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोबन सिंह, धन सिंह रावत, प्रताप बोहरा, दलिप सिंह बोहरा, तारा भंडारी, दलीप सिंह नेगी, चंपा जलाल, सुनील मेहरा, रमेश सुयाल, राकेश कपिल, राजेंद्र जसवाल, चंदन भगत, भावना मेहरा, मदन मेहरा, शिवांशु मेहरा, गोधन सिंह, उमेश बर्गली, मुकेश पांडे, अनिल बुधलाकोटी, हीरा सिंह, रईस अहमद, किसन बुधौडी, पंकज जोशी, अंकित पांडे, कुंदन चिलवाल, ध्यान सिंह, दीवान सिंह, रमेश खनायत, राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

One thought on “<em>केंद्रीय मंत्री ने किया बहुप्रतीक्षित रानीखेत – खैरना सेतु का लोकार्पण</em>”
  1. मान्यवर मंडल से उपस्थित पदाधिकारियों का नाम खबर में सम्मिलित नहीं है

Comments are closed.