◾ ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव ने उठाए सवाल
◾ बेहद कम बैठकों से पंचायत प्रतिनिधियों की हो रही उपेक्षा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक एक बार फिर स्थगित होने से ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव ने नाराजगी जताई है। तीन वर्ष के कार्यकाल में बेहद कम बैठक होने पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कहा की बैठकें न होना पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा है।
बेतालघाट ब्लॉक की क्षेत्र पंचायत समिति की 17 मार्च को होने वाली बैठक एक बार फिर स्थगित हो गई है। बैठक के स्थगित होने पर ग्राम प्रधान व ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने नाराजगी जताई है। इसे पंचायत प्रतिनिधियों की उपेक्षा करार दिया है। प्रदेश सचिव शेखर दानी के अनुसार पिछले तीन वर्षों में क्षेत्र पंचायत समिति की बेहद कम बैठकें हुई है। बैठकें न होने से पंचायत प्रतिनिधियों में सकारात्मक संदेश नहीं जा रहा है। ग्राम पंचायतो से जुडे़ मुद्दो को सदन तक नहीं मिल रहा। समिति की बैठक में विभागों के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी से समस्याओं के समाधान की उम्मीद रहती है पर बैठकें न होने से मायूसी हाथ लग रही है। प्रदेश सचिव ने समय समय पर बैठक किए जाने की मांग उठाई है।