◾हाईवे पर कहीं खाई में गिरे तो कहीं हवा में है लटके
◾लाखों रुपये का बजट हुआ है खर्च
◾क्रश बैरियरो को दुरुस्त करने की उठी मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर लाखों रुपये की लागत से सुरक्षित यातायात को लगाए गए क्रश बैरियर खुद की सुरक्षा को तरस रहे है‌। जगह जगह क्रश बैरियर हवा में लटके हुए हैं। बदहाल हालत में पड़ें क्रश बैरियर से दुर्घटना का खतरा दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। लोगों ने सुरक्षित यातायात के लिए क्रश बैरियरो को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है‌।
हाईवे पर निगलाट, कैंची, पाडली, रातीघाट, दोपांखी, भोर्या बैंड, लोहाली, नावली, जौरासी, काकड़ीघाट आदि क्षेत्रों में खतरनाक स्थानों पर सुरक्षित यातायात के मद्देनजर एनएच प्रशासन ने लाखों रुपये की लागत से क्रश बैरियर लगाए। मकसद था की वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने पर खाई की ओर न पलटे और वाहन हाईवे पर ही रुक जाए ताकि बड़ी घटनाओं को टाला जा सके। वर्तमान में क्रश बैरियरो की हालत ही नाज़ुक बनी हुई है। क्रश बैरियर जहां तहां बदहाल हालत में पड़ें है। ऐसे में बडे़ हादसों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। कहीं क्रश बैरियर हवा में लटके हैं तो कही खाई की ओर पलटे हुए हैं। क्रश बैरियरो का कोई सुधलेवा नहीं है। लोगों ने क्रश बैरियरो को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है ताकी बड़ी घटनाओं को टाला जा सके।