◾ देश ही नहीं विदेशों में भी लहरा रही परचम
◾ मिनी स्टेडियम बेतालघाट में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस व होली महोत्सव

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट स्थित मिनी स्टेडियम में पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। होली गायन ने भी समा बांधा। विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां नए आयाम स्थापित कर देश का नाम आगे बढ़ा रही है।
मिनी स्टेडियम स्थित सभागार में पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी व तहसीलदार मनीषा बिष्ट ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। नौनिहालों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी विमला उप्रेती ने योगाभ्यास के जरिए स्वस्थ रहने का आह्वान किया। ब्लाक प्रमुख आनंदी बधानी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं व बेटियां नित नए आयाम स्थापित कर देश प्रदेश का नाम आगे बढ़ा रही हैं। भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष चंपा जलाल ने कहा कि विदेशों में भी बेटियां परचम लहरा रही है जिस पर हमें गर्व है। बाद में महिलाओं ने होली गायन कर एक दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन भगवती बोहरा ने किया‌‌। इस दौरान तहसीलदार मनीषा बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्या, नंदी खुल्बे, दीपा देवी, अनीता बोहरा, सरोज रावत, पूजा रावत, रितु तिवारी, चित्रा जैडा़, भगवती बोहरा आदि मौजूद रहे।