◾ नियमों को ताक पर रख कोसी नदी क्षेत्र में उतर रहे पर्यटक
◾पुलिस के जागरूकता अभियान का भी नहीं हो रहा असर

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

एक ओर पुलिस नदी में डूबने की घटनाओं पर अंकुश लगाने को विशेष रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर कई लोग नियमों को धता बताकर धड़ल्ले से गहराई वाले स्थानों पर पहुंच रहे हैं यही नहीं सेल्फी के फेर में छोटे-छोटे नौनिहालों की जिंदगी को भी खतरे में डाला जा रहा है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही बाहरी क्षेत्रों से आने वाले पर्यटक कोसी नदी की ओर रुख करने लगे हैं। पुलिस ने नदी में डूबने की घटनाओं पर अंकुश लगाने को विशेष रणनीति तैयार की है। नदी को उतरने वाले रास्ते बंद किए जा चुके हैं वही चेतावनी बोर्ड लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है पर अभी कई लोग नियमों को धता बताकर नदी क्षेत्र में उतर जा रहे हैं। मंगलवार को नावली के समीप छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पर्यटक नदी क्षेत्र में उतर गए। खतरे से अनजान पर्यटक नदी क्षेत्र में पहुंचकर छोटे छोटे बच्चों को साथ लेकर सेल्फी में जुट गए। स्थानीय लोगों ने नदी क्षेत्र में पहुंचकर पर्यटकों को समझाया तब जाकर लोग नदी से बाहर आए।