◾गांवों की सुरक्षा व अवैध कार्यों पर अंकुश को उठी मांग
◾समय रहते पुलिस चौकी की जाए स्थापित

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट तथा ताडी़खेत ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण चौराहे पर पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। स्थानीय लोगों ने गांवों की सुरक्षा व अवैध कार्यों पर अंकुश को पुलिस चौकी खोल पुलिसकर्मियों की तैनाती पर जोर दिया है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से बेतालघाट तथा ताडी़खेत ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले भुजान -वर्धो तथा भुजान – रिची मोटर मार्ग के मध्य पर स्थित तिकोनिया क्षेत्र में पुलिस चौकी स्थापित कर समुचित पुलिसकर्मियों की तैनाती किए जाने की मांग तेज हो गई है। क्षेत्रवासियों ने अवैध कार्यों पर अंकुश तथा बेतालघाट व ताड़ीखेत ब्लॉक के गांवों की सुरक्षा को समय रहते पुलिस चौकी खोले जाने की मांग उठाई है। कहा की कुछ समय पहले ही गांवों में ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ भी हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है की क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलना आवश्यक होता जा रहा है। ताकी समय रहते ठोस कदम उठाए जा सके। व्यापारी नेता सुनील मेहरा, राजेंद्र नेगी, कुलदीप सिंह, रमेश खनायत, विपिन राणा, विजय नेगी, गोविंद नेगी आदि ने पुलिस चौकी खोले जाने की पुरजोर मांग उठाई है।