◾ रह रह कर उठ रहा सवाल आखिर कौन है तस्करों का सरगना
◾ धड़ल्ले से हो रही कालाबाजारी से उठ रहे गंभीर सवाल
◾कौन है वो जो सरकार व उपभोक्ताओं को लगा रहा चपत
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रसोई गैस की कालाबाजारी किसकी शह पर जोर पकड़ रही है यह गंभीर सवाल खड़ा होता रहा है ? रह रह कर सवाल उठ रहा है की आखिरकार तस्करों का सरगना कौन है जो पुलिस प्रशासन को सीधी चुनौती देने पर आमादा है। वो कौन है जो सरकार व उपभोक्ताओं को चपत लगा रहा है। ऐसे तमाम गंभीर सवाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बने हुए हैं।
पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे रसोई गैस की कालाबाजारी का धंधा जोरों पर है बावजूद जिम्मेदार चुप्पी साधे बैठे हैं। धड़ल्ले से रसोई गैस की कालाबाजारी से सरकार व उपभोक्ताओं को चपत लगाई जा रही है बावजूद तस्कर खुलेआम चुनौती देने पर आमादा है। औने पौने दामों पर सिलेंडर खरिद ऊंचे दामों पर बिर्कि कर कालाबाजारी चरम पर पहुंच चुकी है। अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरना, लोहाली व आसपास खुलेआम काला कारोबार किया जा रहा है बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। रसोई गैस की कालाबाजारी से जुडे़ तस्करों पर कार्रवाई न होने से तमाम गंभीर सवाल खडे़ होते जा रहे हैं।