◾261 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर सरकार को भेजी
◾ जिला मुख्यालय नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों को होनी है जलापूर्ति
◾ जलापूर्ति के साथ ही बैराज क्षेत्र में बढ़ेगी पर्यटन गतिविधियां
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
नैनीताल जिला मुख्यालय समेत बेतालघाट ब्लॉक के गांवों को पानी की आपूर्ति को कोसी नदी पर बनाए जाने वाले बढेरी बैराज की तैयारियों को अब एक बार फिर पंख लगने की उम्मीद जग गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार 261 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर सरकार को भेज दी गई है। स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण शुरु होगा। बैराज निर्माण के बाद नैनीताल समेत तमाम गांवों में पेयजल संकट खत्म हो जाएगा।
सहित बलवंत सिंह भुजान वर्धो मोटर मार्ग पर बढेरी गांव के समीप कोसी नदी पर बैराज का निर्माण किया जाना है। बढेरी से नैनीताल जिला मुख्यालय समेत बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों को जलापूर्ति की योजना है। लगभग 20 मीटर ऊंचाई तथा डेढ़ किलोमीटर लंबे बैराज निर्माण में करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च होगी। मुख्यालय समेत तमाम गांव को रोजाना करीब 60 एमएलडी से ज्यादा पानी की आपूर्ति की जानी है। पूर्व में कोरोनाकाल के चलते महत्वाकांक्षी योजना के कई कार्य प्रभावित हुए। एक बार फिर डीपीआर तैयार करने की कवायद के साथ ही नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट तथा आरआरआइ रुड़की के तहत भी कार्य किया गया। अब लगभग 261 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर दी गई है। नदी क्षेत्र में मजबूत चट्टान का पता लगाने को ड्रिलिंग का कार्य भी पूरा किया जा चुका है। सिंचाई अनुसंधान संस्थान रुड़की के विशेषज्ञो ने पूर्व में ठोस चट्टानों व बालू का पता लगाने के लिए ड्रिलिंग भी की। अब बैराज निर्माण को कवायद तेज हो गई है। बैराज निर्माण के बाद जलापूर्ति के साथ ही पर्यटन से जुड़ी कई गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी।सिंचाई विभाग के सहायता गणेश पांडेय के अनुसार डीपीआर सरकार को भेज दी गई है। स्वीकृति मिलने के साथ कार्य शुरू कर दिया जाएगा।