◾होली महापर्व पर अराजकता नहीं होगी बर्दाश्त
◾शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील
◾ पुलिस, पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों की हुई संयुक्त बैठक
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
होली महापर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को पुलिस, पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों की संयुक्त बैठक हुईं। तमाम महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एसओ बेतालघाट ने दो टूक कहा की हुड़दंग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
होली महापर्व के मद्देनजर शुक्रवार को थाना परिसर बेतालघाट में थानाध्यक्ष बेतालघाट मनोज नयाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। व्यापारियों व पंचायत प्रतिनिधियों ने तमाम महत्वपूर्ण सुझाव दिए। तय हुआ की त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शांति व्यवस्था को बाजार क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। बाजार क्षेत्र में जाम से निजात दिलाने को विशेष प्रबंध किए जाएंगे। थानाध्यक्ष मनोज नयाल ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों तथा स्थानीय लोगों से मिले सुझावों पर कार्य होगा। कहा कि हुड़दंग कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हुड़दंगियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम बोहरा, प्रताप सिंह बोहरा, नंदी खुल्बे, प्रेम गोस्वामी, चंपा जलाल, शेखर दानी, दलीप सिंह आदि मौजूद रहे।