◾ पातली क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व ही लगाई गई थी टाइल्स
◾ कई बाइक सवार रपट कर हो चुके चोटील
◾ स्थानीय व्यापारियों ने जताई गहरी नाराजगी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर लाखों रुपये की लागत से लगाए गई इंटर लॉकिंग टाइल्स जवाब दे गई है। स्थानीय व्यापारियों ने गुणवत्ताविहीन कार्यों के साथ ही टाइल्स गलत ठंग से लगाए जाने का आरोप भी लगाया है। विभागीय अधिकारियों ने जल्द टाइल्स दुरुस्त करवाए जाने का दावा किया है।

दरअसल स्टेट हाईवे पर पातली क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व ही लगभग चार लाख रुपये की लागत से इंटर लॉकिंग टाइल्स लगाई गई। अभी कुछ समय बीता ही था की टाइल्स जवाब दे गई है। टाइल्स उखड़ने व गलत ढंग से रैंप बनाए जाने से कई बाइक सवार रपट कर चोटील हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया की लाखों रुपये से गुणवत्ताविहीन कार्य कर इतिश्री कर दी गई है। वहीं गलत रैंप बनाए जाने से दुर्घटना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। व्यापारी भुवन सिंह राणा , मोहन सिंह, बालम सिंह नेगी, आंनद सिंह, मोहित नेगी, हिमांशु आदि ने व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। लोनिवि के अवर अभियंता हरी मोहन जोशी के अनुसार टाइल्स व रैंप को दुरुस्त करने को संबंधित ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। दावा किया की जल्द व्यवस्था में सुधार करवाया जाएगा।