◾ प्रत्येक परिवार को वितरित किए जाने हैं डस्टबिन
◾ बेतालघाट ब्लॉक के तमाम ग्राम पंचायतों में वितरण की है योजना
◾एडीओ पंचायत बोले – सरकार से की गई है बजट की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

गांवों को साफ सुथरा बनाए रखने की कवायद में बजट के आडे़ आने का अंदेशा है। बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में प्रत्येक परिवार को कूडा़ निस्तारण को डस्टबिन वितरित किए जाने हैं पर बजट का संकट बना हुआ है। प्रभारी एडीओ पंचायत के अनुसार बजट के लिए सरकार से मांग की गई है।

दरअसल ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा रखने तथा गंदगी निस्तारण को ठोस उपाय किए जाने हैं। बकायदा पंचायतों से शपथ पत्र उच्च न्यायालय को उपलब्ध कराए जा चुके हैं। पंचायतों में गंदगी निस्तारण को प्रत्येक परिवार को हरा व नीला डस्टबिन वितरित किया जाना है। सूखे व गीले कूड़े को अलग अलग एकत्रित कर गांव के समीप बनाए जाने वाले सार्वजनिक कूड़ेदान में डाला जाना है फिर जिला पंचायत के कूडा़ वाहन के जरिए गंदगी का निस्तारण होना है। हालांकि कवायद तेज हो गई है पर बजट का संकट भी बना हुआ है। ब्लॉक की सत्तर से अधिक ग्राम पंचायतों के हजारों परिवारों को दो डस्टबिन वितरित किए जाने को लाखों रुपये के बजट की आवश्यकता है। ऐसे में बजट की दिक्कत बडा़ संकट बनने का अंदेशा है। ब्लॉक के प्रभारी एडीओ पंचायत पितांबर आर्या के अनुसार बजट की दिक्कत है। पर हर हाल में व्यवस्था बनाई जानी है। बजट के लिए राज्य सरकार से मांग की गई है। उम्मीद है जल्द बजट की स्वीकृति मिल सकेगी।