◾ दिन ढलने के साथ ही घरों में दुबक जा रहे लोग
◾आए दिन गोवंशीय पशुओं पर हमलावर हो रहा गुलदार
◾ क्षेत्रवासियों ने उठाई पिंजरा लगाए जाने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे गांवों व छड़ा बाजार क्षेत्र में गुलदार की धमक बढ़ने से ग्रामीण खौफजदा हैं। गुलदार की आवाजाही तेज होने से बड़ी घटना का अंदेशा बढ़ता ही जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने गुलदार के आंतक से निजात दिलाए जाने को पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई है।
हाईवे पर स्थित छड़ा मुख्य बाजार तथा आसपास के गांवों में गुलदार की आवाजाही तेज हो गई है। बीते दिनों ही गुलदार ने ज्याडी़ क्षेत्र के पशुपालकों के छह गोवंशीय पशुओं पर हमला कर तीन पशुओं को मार डाला तथा तीन पशुओं को गंभीर रुप से घायल कर दिया। मंगलवार को भी गुलदार ने छडा़ क्षेत्र में आवारा गोवंशीय पशु को मार डाला। गुलदार की घुसपैठ तेज होने से गांवों के वासिंदे दहशतज़दा है। बडी़ घटना का अंदेशा बढ़ता ही जा रहा है। दिन ढलते ही लोग घरों में दुबक जा रहे हैं। स्थानीय महेश चंद्र नैनवाल, पंकज नेगी, बालम सिंह, नंदन सिंह आदि ने गांव में पिंजरा लगा गुलदार के आंतक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।