◾ बेतालघाट ब्लॉक के दस गांवों में हुई सीएचओ की तैनाती
◾ छोटी छोटी बिमारियों से निजात पाने को नहीं करना होगा दूरदराज रुख
◾गांवों में ही होगी विभिन्न बिमारियों की जांच

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर गांवों के वासिदों को अब छोटी छोटी बिमारियों से निजात पाने को अब दूरदराज रुख नहीं करना होगा। स्वास्थ्य विभाग ने दस गांवों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की(कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर) की तैनाती कर दी है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार सभी सीएचओ को गंभीरता से कार्य करने तथा समय समय पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं का जिम्मा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को सौंप दिया गया है। सीएचओ की तैनाती होने से अब गांवों में ही लोगों के ब्लड प्रेशर, शूगर, समेत कई अन्य जांचों की सुविधा मिल सकेगी। दवाइयां भी उपलब्ध होगी। गंभीर रुप से बिमार लोगों को बेहतर उपचार के लिए पूरी निगरानी में हायर सेंटर रेफर किया जाएगा। बेतालघाट ब्लॉक के निगलाट, रातीघाट, थापली, खैराली बूंगा, ऊंचाकोट, तल्ली सेठी, मल्ली सेठी, तिवाड़ी गांव, नौघर, चंद्रकोट गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की तैनाती कर दी गई है। लोहाली क्षेत्र में पहले से ही सीएचओ तैनात हैं। अब ब्लॉक में 11 सीएचओ मुस्तैद हो चुकी है। सीएचओ की तैनाती हो जाने से अब गांवों के लोगों को दूरदराज रुख नहीं करना पड़ेगा। बकायदा सीएचओ गांवों में स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से भी समय समय ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। सीएचसी गरमपानी के चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार सभी सीएचओ की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी। साथ ही रोजाना की रिपोर्ट भी मांगी जाएगी।