Breaking-News

= बढेरी बैराज से नैनीताल जिला मुख्यालय व आसपास के गांवों में पेयजल आपूर्ति को तेज हुई कवायद
= नैनीताल व अल्मोडा़ जनपद के अधिकारियों ने पेयजल लाइन के लिए शुरू किया सर्वे
= उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने के बाद होगी आगे की कार्रवाई

(((पंकज भट्ट/ पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

नैनीताल जिला मुख्यालय समेत ताडी़खेत व बेतालघाट ब्लॉक के गांवो को पानी पहुंचाने की कवायद तेज हो गई है। बढेरी बैराज से पेयजल लाईन कौन कौन से स्थानो से जाऐगी इसके लिए विभागीय अधिकारी सर्वे में जुट गए हैं। विभागीय अधिकारियों ने दावा किया कि जल्द रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को सौंपी जाऐगी।
कोसी नदी पर बढेरी क्षेत्र में करीब छह सौ करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित बैराज से नैनीताल जिला मुख्यालय समेत ताडी़खेत(रानीखेत) तथा बेतालघाट ब्लॉक के गांवो तक पानी की आपूर्ति को विभागीय स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है। शुक्रवार को पेयजल निगम भीमताल, लोनिवि निर्माण खंड रानीखेत तथा नैनीताल व एनएच के अधिकारियों ने बैराज से नैनीताल तक पेयजल लाईन ले जाने को अलग अलग स्थानो पर सर्वे किया। बताया कि पेयजल लाइन कई जगह से एनएच, लोनिवि के साथ ही अन्य विभागों के क्षेत्र से होकर गुजरेगी जिसके लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त सर्वे किया जा रहा है। सर्वे रिपोर्ट जल्द उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी। छह सौ करोड़ रुपये की लागत से बीस मीटर ऊंचाई तथा डेढ़ किमी लंबे बैराज निर्माण में दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। शेष धनराशि पानी को नैनीताल मुख्यालय बेतालघाट तथा ताडी़खेत ब्लाक के गांवों को लाइन बिछाने में खर्च होगा। रोजाना 60 एमएलडी पानी की आपूर्ति होगी। इस दौरान सहायक अभियंता पेयजल निर्माण शाखा भीमताल एससी भट्ट, सहायक अभियंता लोनिवि प्रांतीय खंड रानीखेत कुंदन सिंह बिष्ट, सहायक अभियंता प्रांतीय खंड लोनिवि नैनीताल तारा सिंह, अपर सहायक अभियंता विजय बिष्ट, अपर सहायक अभियंता पूनम बिष्ट, मीनू आदि मौजूद रहे.