◾ विद्यालय में अध्ययनरत 339 नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय
◾ शिक्षकों की कमी से क्षेत्रवासियों में नाराजगी
◾शिक्षकों की तैनाती की उठाई मांग, अनदेखी पर आंदोलन की चेतावनी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बडे़ बडे़ दावों के साथ जीआइसी भुजान को अटल उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा तो दे दिया गया पर विद्यालय में रिक्त पड़ें शिक्षकों के पद सरकार के दावों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। विद्यालय में महत्वपूर्ण विषयों के दस शिक्षकों के पद रिक्त हैं। जबकि विद्यालय में 339 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। क्षेत्रवासियों ने रिक्त पदों पर तैनाती की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो आंदोलन शुरु कर दिया जाएगा।

समीपवर्ती भुजान क्षेत्र में स्थित जीआइसी को अटल उत्कृष्ट विद्यालय का दर्जा मिलने के बाद उम्मीद थी की क्षेत्र के नौनिहालों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। दूर दराज से भी अभिभावकों ने अपने नौनिहालों का पंजीकरण जीआइसी भुजान में करवाया पर अब विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गई है। बीते दिनों शिक्षकों के बीच हुए विवाद के बाद वाणिज्य विषय के दो, अंग्रेजी तथा हिंदी विषय के प्रवक्ता तथा अंग्रेजी विषय के एलटी शिक्षक को दूसरे विद्यालयों में संबद्ध कर दिया गया जबकि पहले से ही कृर्षि, संस्कृत व वाणिज्य विषय के प्रवक्ता तथा व्यायाम शिक्षक का पद रिक्त हैं। प्रधानाचार्य का पद भी प्रभारी के जिम्मे है। कार्यालय कर्मचारियों के पद भी खाली है। स्थानीय कुलदीप सिंह खनायत, रमेश सिंह, मदन सिंह, सुनील मेहरा, महिपाल सिंह आदि ने शिक्षा विभाग पर नौनिहालों के हितों से खिलवाड़ किए जाने का आरोप भी लगाया है। चेतावनी दी है की यदि जल्द रिक्त पदों पर शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो अभिभावकों को साथ लेकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य भंवर सिंह के अनुसार शिक्षकों के रिक्त पदों की सूचना उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।