◾ श्रद्धालुओं ने बैठक कर तैयार की रुपरेखा
◾दीवान को सौंपी गई समिति अध्यक्ष की जिम्मेदारी
◾ अखंड रामायण पाठ से होगा श्रीगणेश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर छडा़ बाजार क्षेत्र में हुई बैठक में तमाम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। क्षेत्र के अराध्य ऐड़ी भूमिया मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन को मंदिर समिति का गठन कर दीवान सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई। सर्वसम्मति से तय हुआ की मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।
छडा़ बाजार क्षेत्र में हुई बैठक में मंदिर समिति का गठन किया गया। दीवान सिंह को समिति अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। तय हुआ की चार मार्च को थुआ की पहाड़ी पर स्थित क्षेत्र के अराध्य ऐड़ी भूमिया मंदिर में अखंड रामायण पाठ का श्रीगणेश होगा। पांच मार्च को विशाल भंडारा लगेगा। अध्यक्ष दीवान सिंह ने के अनुसार कार्यक्रम के भव्य आयोजन को तैयारी शुरु कर दी जाएगी साथ ही लोगों को जिम्मेदारी भी सौंपी जाएगी। मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था भी मंदिर में की जाएगी। क्षेत्रवासियों से भी सहयोग का आह्वान किया गया है। इस दौरान चंदन सिंह, पूरन सिंह, जीवन सिंह, नरेंद्र बिष्ट, गिरीश बिष्ट, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, नंदन सिंह, दिनेश सिंह बिष्ट, दीपक सिंह, खुशाल सिंह, भुवन सिंह आदि मौजूद रहे।