◾केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने सांसद निधि से अवमुक्त की धनराशि
◾लंबे समय से उठ रही थी मांग अब मिल सकेगी सुविधा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सीएचसी सुयालबाडी़ में एक्स रे मशीन स्थापित होगी। केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने जनहित में सांसद निधि से एक्स रे मशीन को छह लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। सीएमओ डा. भागीरथी जोशी के अनुसार मशीन स्थापित करने को कवायद तेज की जाएगी।
सीएचसी सुयालबाडी़ पर आसपास के तमाम गांवों के लोग निर्भर है। एक्स रे सुविधा न होने से लोगों को दूरदराज रुख करना पड़ता। बीते दिनों केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने अस्पताल का दौरा किया तब ग्रामीणों ने एक्स रे सुविधा की पुरजोर मांग उठाई। केंद्रीय मंत्री ने जनहित को ध्यान में रख सीएचसी में एक्स रे मशीन के लिए छह लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। विभागीय अधिकारियों को जल्द मशीन की खरीद कर स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी के अनुसार जल्द मशीन की खरीद कर स्थापित की जाएगी। एक्स रे मशीन को धनराशि अवमुक्त किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है।