◾ ग्राम प्रधान ने सौंपा अधिशासी अभियंता को ज्ञापन
◾ सुरक्षात्मक कार्यों के साथ ही सड़क को दुरुस्त करने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
आपदा को दो वर्ष बीत जाने के बावजूद ग्रामीण सड़कों का कोई सुधलेवा नहीं है। ग्राम प्रधान ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप बेतालघाट – जोशीखोला – पटोडी़ मोटर मार्ग को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। मोटर मार्ग पर दरक चुकी सुरक्षा दीवारों से भूस्खलन बढ़ने व आवासीय भवनों के भी खतरे की जद में आने का अंदेशा जताया है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण बेतालघाट – जोशीखोला – पटोडी़ मोटर मार्ग लंबे समय से बदहाली का दंश झेल रहा है। ग्राम प्रधान कैलाश पंत ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंप बताया है की दो वर्ष पूर्व आपदा के बाद से ही मोटर मार्ग जगह जगह खस्ताहाल है चुका है। सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने व भूस्खलन बढ़ने से पटोडी़ क्षेत्र के आसपास कई आवासीय भवन खतरे के जद में आ चुके हैं। पेयजल टैंक क्षतिग्रस्त हो चुका है। गांव को आवाजाही को बने पैदल रास्ते तक क्षतिग्रस्त है। ग्राम प्रधान ने मोटर मार्ग को दुरुस्त करने के साथ ही सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य करवाए जाने की मांग उठाई है।