water-problem

= पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से तीन दिन से ठप है आपूर्ति
= ग्रामीणों ने उठाई जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की मांग
= सुधार न होने पर आंदोलन का ऐलान

(((कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे सिरसा गांव में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई है। जिस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में दूरदराज के प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है।
सिरसा गांव में पिछले तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने से हाहाकार मचा हुआ है। बीते दिनों हुई बारिश से उफनाए बरसाती नाले ने सिरसा गांव के लिए बनी पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे गांव के करीब पचास से ज्यादा परिवार पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं। तीन दिन से पेयजल आपूर्ति ठप है। मजबूरी में सुदूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी ढोना मजबूरी बन चुका है। बच्चे, बुजुर्ग तथा महिलाएं सुबह से शाम तक पानी ढो खुद की तथा मवेशियों की प्यास बुझा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही और ग्रामीण परेशानी का सामना कर रहे हैं। चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं की गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।