◾ गांवो के लोगों को मिल सकेगा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ
◾ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी व एएनएम की होगी तैनाती
◾ शुरू हुई कवायद डीपीआर का जिम्मा पेयजल निगम को सौंपा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के स्वास्थ्य उपकेंद्रो में लोगो को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाने को वैलनेस सेंटर निर्माण को कवायद तेज हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी पेयजल निगम को सौंप दी है। ब्लॉक के आठ स्वास्थ्य उपकेन्द्रो में वैलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने बेतालघाट ब्लॉक के बिनकोट, चंद्रकोट, नौघर, तल्ली सेठी, थापली, ऊंचाकोट, रातीघाट तथा तिवारीगांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्रो में वैलनेस सेंटर स्थापित करने को तैयारी तेज कर दी है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अस्तित्व में आने वाले वैलनेस सेंटर निर्माण को डीपीआर की जिम्मेदारी पेयजल निगम को सौंपी गई है। वैलनेस सेंटर में एक सीएचओ (कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर) के साथ ही एएनएम की तैनाती होगी। वैलनेस सेंटर स्थापित होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। ब्लडप्रेशर, डायबिटीज, कैंसर जांच के साथ ही नवजात शिशु की देखभाल, बाल्य व किशोर स्वास्थ्य की जांच, संचारी व गैर संचारी रोगो की जानकारी व बचाव, वृद्धावस्था देखभाल, मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में परामर्श तथा आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं की जानकारी भी दी जाएगी। विभिन्न बिमारियों से संबंधित दवाइयां भी वितरित की जाएंगी। वैलनेस सेंटर स्थापित करने का मकसद लोगों को गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाना है। स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता चयन तिवारी के अनुसार जल्द डीपीआर उच्चाधिकारियों को भेजने की कार्रवाई की जाएगी। डीपीआर तैयार करने का जिम्मा पेयजल निगम को सौंपा जा चुका है।