◾ गरमपानी व चंद्रकोट के अस्पताल व आवासीय परिसर के हालात भी सुधरेंगे
◾ब्लॉक के 15 स्वास्थ्य उपकेन्द्रो में 9 लाख रुपये से बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की बनेगी व्यवस्था

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट में उपचार को पहुंचने वाले दिव्यांगो को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जल्द अस्पताल में 12 लाख रुपये की लागत से सुविधायुक्त शौचालय निर्माण होगा। वहीं गरमपानी के आवासीय परिसर तथा चंद्रकोट के स्वास्थ्य केंद्र के दिन भी बहुरेंगे। बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण को भी ब्लॉक के 15 स्वास्थ्य उपकेन्द्रो में 9 लाख रुपये का बजट खर्च किया जाएगा।
सीएचसी गरमपानी के आवासीय परिसर की मरम्मत को लगातार आवाज उठने के बाद अब आखिरकार स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार परिसर के श्रेणी एक के चार तथा श्रेणी चार के चार आवास की मरम्मत को प्रस्ताव तैयार के स्वास्थ्य महानिदेशालय भेज दिया गया है। जबकि चंद्रकोट स्वास्थ्य केंद्र की मरम्मत, रंगाई को भी 5.20 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बेतालघाट सीएचसी में दिव्यांगो के लिए सुविधाजनक शौचालय निर्माण को 12 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त भी कर दी गई है। जल्द कार्य शुरु होने की उम्मीद है। शौचालय निर्माण से उपचार को सीएचसी पहुंचने वाले दिव्यांगो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ब्लॉक के 15 स्वास्थ्य उपकेन्द्रो में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण को भी 9 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। प्रत्येक स्वास्थ्य उपकेंद्र में 55 हजार रुपये की धनराशि खर्च होगी। स्वास्थ्य विभाग के अवर अभियंता चयन तिवारी के अनुसार शौचालय तथा बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण को धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। जबकि गरमपानी व चंद्रकोट के प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजे जा चुके हैं। स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरु करा दिया जाएगा।

One thought on “सीएचसी बेतालघाट में 12 लाख रुपये की लागत से बनेगा दिव्यांगो के लिए सुविधायुक्त शौचालय”
  1. Wastage of money inhi peso se agar medicine and diagnostic facilities mil Jaye to patient ko haldwani reffer karna or sabhi betalghat durgam area ke log almora or haldwani na jaye

Comments are closed.