◾ गरमपानी स्थित सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
◾ प्रशिक्षणार्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्र

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

उत्तराखंड ग्रामीण विकास व पंचायती राज संस्थान रुद्रपुर के तत्वाधान में हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। अंतिम दिन उद्यान विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। बाद में प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
गरमपानी स्थित सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में तमाम महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने शिरकत की। शनिवार को अंतिम दिन उद्यान विभाग के प्रभारी दीपक साह ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दें लाभ उठाने का आह्वान किया। बताया कि उद्यान विभाग की तमाम योजनाओं से आर्थिकी सुधारी जा सकती है। योजनाओं के प्रचार-प्रसार की अपील की गई। सहायक खंड विकास अधिकारी बेतालघाट विनोद कुमार ने ब्लॉक से संबंधित योजनाओं की जानकारी दें प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान ब्लॉक मिशन मैनेजर कमलेश जलाल,आजीविका समन्वयक ओमप्रकाश पांडे, पीआरपी मंजू बिष्ट, प्रभा बिष्ट, नीमा देवी, विमला देवी आदि मौजूद रहे।