◾ जीआइसी बेतालघाट में समग्र शिक्षा अभियान के तहत हुआ कार्यक्रम
◾ कैरियर काउंसलिंग के जरिए प्रवेश परीक्षाओं की दी जानकारी

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा अभियान के तहत किशोरावस्था की चुनौतियां विषय पर कार्यशाला हुई। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दें जागरूक किया। कैरियर काउंसलिंग के जरिए विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी भी दी गई।
शनिवार को विद्यालय परिसर में कार्यशाला का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट की प्राचार्य डा. इप्सिता सिंह, डा. रतनदीप सिंह, एसआई मेहनाज अंसारी, प्रधानाचार्य दिनेश चंद उपाध्याय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। कवि राजकुमार भंडारी ने कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। वक्ताओं ने किशोरावस्था की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को रोजगार के लिए मार्गदर्शन किया गया। विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी दी गई। छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी किट वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता अल्ताफ शाह व एमपी यादव ने किया। प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किय। इस दौरान राजपाल सिंह, सत्यदेव, एमपी यादव, सीबी किंकर, केडी सिंह, प्रमोद प्रकाश, अमिता जोशी आदि मौजूद रहे।