◾ विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई गई अहम जानकारियां
◾ कैरियर काउंसलिंग के तहत भी किया गया जागरुक

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

किशोरावस्था कार्यक्रम के तहत बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर ताड़ीखेत गांव में स्थित जीआइसी में जागरूकता शिविर लगा। विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। कैरियर काउंसलिंग के जरिए विद्यार्थियों को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के संबंध में भी बताया गया।
जीआइसी ताड़ीखेत में जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को शारारिक , मानसिक तनाव, बौद्धिक, सामाजिक, भावनात्मक विकास आदि के बारे में बताया गया। 12 से 18 वर्ष की उम्र में शारारिक व मानसिक बदलाव के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। सीएचओ प्रीति पांडे ने विभिन्न बिमारियों के बारे में जानकारी दें बचाव के तौर तरीके बताए। कैरियर काउंसलिंग के तहत विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में 62 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।